ABOUT LBSNAA
दोस्तों आज हम जिस जगह के बारे में बात करने जा रहे हैं वह जगह सभी UPSC aspirants का dream होता है। जी हां दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं LBSNAA के बारे में तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं। और जानते हैं LBSNAA से जुड़ी रोचक जानकारी।
LBSNAA का पूरा नाम लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन है, यह एक सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है। यह एकेडमी उत्तराखंड के masoorie में स्थित है। इस एकेडमी का main purpose IAS कैडर के सिविल सेवकों को train करना है।
इस एकेडमी की स्थापना 15th of April 1958 में हुई थी, शुरुआत में इस एकेडमी का नाम नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन था,
लेकिन बाद में इसका नाम भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम से जोड़कर इस एकेडमी का नाम 1972 में
लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन रखा गया। और इस एकेडमी के नाम से नेशनल को हटा दिया गया था READ MORE...
WHAT IS UPSC ?
दोस्तों यूपीएससी का पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन होता है। यह इंडियन गवर्नमेंट की एक recruitment एजेंसी है, यह भारत के संविधान का एक हिस्सा है, जो भारत के मोस्ट Prestigious govt job के लिए Competitive exam कंडक्ट कराती है ।
जो सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के under 24 Services के लिए एक नेशनल लेवल की exam होती है। IAS, IPS, IFS, IRS ऐसे ही Services के लिए UPSC एग्जाम कंडक्ट कराती है। READ MORE...
0 Comments