Ticker

5/recent/ticker-posts

WHAT IS UPSC FULL INFORMATION IN HINDI?

UPSC KYA HAI FULL INFORMATION IN HINDI?

दोस्तों आज के इस वीडियो में हमलोग एक ऐसे एग्जामिनेशन के बारे जो इंडिया की Most Challenges Examination में से एक है। जी हां दोस्तो आज हम बात करने वाले है  UPSC के बारे में, तो चलिए बिना देर किए इस विडियो को शुरू करते हैं और जानते हैं यूपीएससी से रिलेटेड महत्वपूर्ण जानकारी। 


दोस्तों यूपीएससी का पूरा नाम "यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन" होता है। यह इंडियन गवर्नमेंट की एक recruitment एजेंसी है, यह भारत के संविधान का एक हिस्सा है,   जो भारत के मोस्ट Prestigious govt job के लिए Competitive exam कंडक्ट कराती है ।


जो सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट के under 24 Services के लिए एक नेशनल लेवल की exam होती है। IAS, IPS, IFS, IRS ऐसे ही Services के लिए UPSC एग्जाम कंडक्ट कराती है।  


हर साल लाखों उम्मीदवार UPSC परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं. 

स्टूडेंट्स के बीच यह काफी लोकप्रिय परीक्षा है, यह एग्जाम ऐसा है जिसे crack करने की चाहत देश के सभी युवा की होती है, जिसका कारण अच्छा वेतन लाभ और सम्मानजनक पद है. 


लेकिन इस एग्जाम को crack करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि 1 लाख में से सिर्फ 1% लोग ही हर साल इस एग्जाम को crack कर पाते हैं 


दोस्तों अब हम जानते हैं की यूपीएससी का इतिहास क्या है?


Indian National Movements के दौरान Nationalist की यह demand थी की पब्लिक सर्विस कमीशन में Recruiting भारत में हो क्यूंकि उस समय यह एग्जाम इंग्लैंड में कंडक्ट कराई जाती थी। 


प्रथम लोक सेवा की स्थापना आजसे लगभग 95 वर्ष पूर्व 1 October 1926 में हुई थी।  

भारत के आजाद होने पर Constitutional Provision के तहत  26 अक्टूबर 1950 ईसवी में  Lok Ayog की स्थापना हुई। 

इसे constitutional status देने के साथ साथ Autonomy भी provide की गई, 

ताकि यह बिना किसी pressure के  Qualified Officers को Recruit कर सके। 

तब उस समय इस नए पब्लिक सर्विस कमीशन को नाम दिया गया UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION.


Member of commission

कमीशन के Member भारत के राष्ट्रपति के द्वारा Appoint किए होते हैं। कम से कम कमीशन के आधे मेंबर पब्लिक सर्विस के होते हैं जिनके पास कम से कम 10 वर्षों का experience होता है। इनका Tenure 6 साल  या 65 वर्ष की उम्र तक का होता है। 


List of exam conducted by UPSC.


दोस्तों अब हम बात करते हैं UPSC के द्वारा कंडक्ट कराए जाने वाले एग्जाम के बारे में जो इस तरह है।


1. ENGINEER SERVICE EXAM

2. CIVIL SERVICES EXAM

3. INDIAN FORESTRY SERVICE EXAM

4. CENTRAL ARMED POLICE FORCE EXAM

5. INDIAN ECONOMIC SERVICE

6. ALL INDIA MEDICAL SERVICES Etc.


यह सभी  famous और difficult एग्जाम है जो यूपीएससी के द्वारा कंडक्ट कराए जाते हैं, 

इसलिए इस एग्जाम को crack करना इतना आसान नहीं है।  इन सभी एग्जाम को crack  करने के लिए सालों की मेहनत और ज़बरदस्त फोकस की जरूरत होती है, 

इसलिए जो भी aspirants इन सभी एग्जाम में से किसी एग्जाम के लिए preparation कर रहे हैं उन्हें यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए की उनकी क्या weakness है, 

इससे यह तय करने में मदद मिलेगी की कौनसा  विषय उन्हें ज्यादा कठिन लगता है, ताकि वह aspirants अपने study plan के according कमज़ोर विषय पर अधिक समय देकर उस विषय में अपनी पकड़ बना सके। 

इन सभी एग्जाम को crack करने के लिए सिर्फ bookish knowledge enough नहीं है,  Candidate को hard-work के साथ साथ smart work करने की भी जरूरत होती है। 



Services Under UPSC

UPSC के द्वारा conduct कराया गया All India Exam UPSC -

Civil Service Examination का सिलेबस भी बहुत Vast और अक्सर confusing होता है। इसलिए हर एक व्यक्ति इस एग्जाम को crack नहीं कर सकता है, एक लाख में से सिर्फ 1% लोग ही इस एग्जाम को crack कर पाते हैं। इस एग्जाम को crack करने के लिए 100% फोकस और जबरदस्त willpower के साथ study करनी पड़ती है।


IAS ( Indian Administrative Service)

यह इंडिया की Most Prestigious job में से एक है, और IAS ऑफिसर यह Ensure करते हैं की society के progress के लिए जो law बने हैं उनका सही से पालन किया जाए। 

IAS officer की 2 साल की training उत्तराखंड के masoorie में मौजूद ट्रेनिंग एकेडमी (Lbsnaa) यानी "लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन" में होती है। 


IPS ( Indian Police Service )

IAS के बाद यह second most desirable position है, IPS officer की ट्रेनिंग हैदराबाद के ( SVPNPA ) सरदार वल्लभ भाई पटेल नैशनल पुलिस एकेडमी में होती है।  आगे चलकर IPS ऑफिसर की नियुक्ति RAW ( Research & Analysis Wing ), IB ( Intelligence Bureau ), CBI (Central Bureau of Investigation ). Etc.

IPS officer law & order को maintain रखते हैं। 


IFS ( Indian Foreign Service )

शुरुआत में IFS ऑफिसर की ट्रेनिंग LBSNAA में होती है, फिर आगे की ट्रेनिंग के लिए उन्हें  Foreign Service Institute of Delhi भेज दिया जाता है। IFS अधिकारी भारत के विदेशी मामलों से निपटते हैं। 


ऐसे और भी कई सारे पोस्ट हैं जिनके ऑफिसर्स को अपने पोस्ट के अकॉर्डिंग काम करना होता है। 


Eligibility Criteria


दोस्तों अगर eligibility criteria की बात की जाए तो  UPSC की परीक्षा देने के लिए candidate को किसी भी recognize यूनिवर्सिटी से graduate होना compulsory है। IAS और IPS की पोस्ट हासिल करने के लिए Indian citizen  होना जरूरी है। 

बाकी दूसरे services के लिए वह सब लोग apply कर सकते हैं जो इंडिया में refugee के तौर पर रह रहें हैं जो 1st January 1962 से पहले आए हैं और permanently भारत में settle हो गए हैं। और उन्हें भारत की citizenship मिल चुकी है।  जहां से लोगों को migrate किया गया है, उन countries के name हैं 

पाकिस्तान, 

भूटान,

 बर्मा, 

श्रीलंका, 

केन्या, 

युगांडा etc.


और अगर age limit की बात की जाए तो यूपीएससी की परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है, जबकि maximum age limit कई सारे factor  पर depend होता है।

जैसे General category के छात्र की maximum age limit 32 years है, और  number of attempt 6 है।


जबकि OBC के लिए maximum age limit 35 years और Number of attempt 9 है।


वहीं SC / ST के लिए maximum age limit 37 years है और Number of attempt unlimited है up to age limits.


Exam Pattern


दोस्तों अगर UPSC exam pattern की बात की जाए तो UPSC तीन stage में एग्जाम कंडक्ट कराती है।

1. Preliminary Exam : 

इस परीक्षा में दो पेपर का एग्जाम होता है। General Studies और दूसरा पेपर CSAT का होता जो सिर्फ क्वालीफाइंग paper है। इसी exam की base पर mains के लिए छात्रों को select किया जाता है।


2. Main Exam:

इस परीक्षा में General Studies के चार पेपर और एक Essay का पेपर होता है। साथ ही आपको ऑप्शनल पेपर भी choose करना पड़ता है। ऑप्शनल पेपर 500 मार्क का होता है, और हर एक पेपर 250 मार्क का होता है इस तरह mains में total 1750 Mark का पेपर कैंडिडेट को लिखना होना होता। 


3. Interview ( Personality Test )

Mains qualify करने के बाद कैंडिडेट को personality test के लिए बुलाया जाता है। Personality Test कुल 275 Mark का होता है। और  इस तरह mains और interview के marks को add करके total 2025 mark का merit list तैयार किया जाता है। 

और फिर merit list के अकॉर्डिंग सभी candidate को पोस्ट provide की जाती है। 


I hope यह वीडियो आपलोगो को beneficial लगा होगा अगर हां तो वीडियो को like करें कॉमेंट करके हमें जरूर बताएं की वीडियो आपको कैसी लगी और साथ ही इस चैनल को subscribe करके bell icon को भी press करले ताकि future में आने वाली वीडियो का notification आपको तुरंत मिल सके।


धन्यवाद!





Post a Comment

0 Comments

Garoul Alinagar