दोस्तों आज हम जिस जगह के बारे में बात करने जा रहे हैं वह जगह सभी UPSC aspirants का dream होता है। जी हां दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं LBSNAA के बारे में तो चलिए बिना देर किए इस पोस्ट को शुरू करते हैं। और जानते हैं LBSNAA से जुड़ी रोचक जानकारी।
दोस्तों
LBSNAA का पूरा नाम लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन है, यह एक सिविल सर्विस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है। यह एकेडमी उत्तराखंड के masoorie में स्थित है। इस एकेडमी का main purpose IAS कैडर के सिविल सेवकों को train करना है।
इस एकेडमी की स्थापना 15th of April 1958 में हुई थी, शुरुआत में इस एकेडमी का नाम नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन था,
लेकिन बाद में इसका नाम भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के नाम से जोड़कर इस एकेडमी का नाम 1972 में
लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन रखा गया। और इस एकेडमी के नाम से नेशनल को हटा दिया गया था
फिर 1973 में इस एकेडमी में नेशनल जोड़कर इस एकेडमी का नाम लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन रखा गया। यह एकेडमी 185 acres में फैला हुआ है,
इस एकेडमी के मोटो की बात की जाए तो इसका मोटो है Character is the highest virtue" मतलब चरित्र ही सर्वोच्च गुण है"| भारत में सिविल सेवकों की नियुक्ति union public service commission (upsc) के base पर होती है। और फिर selected candidate को चार महीने के फाउंडेशन कोर्स के लिए lbsnaa भेजा जाता है। इस कोर्स के दौरान सभी trainees को equality की भावना का परिचय दिया जाता है।
LBSNAA में सभी ऑफिसर्स को शुरुआत के 4 हफ्तों की weekend track पर masoorie और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैक पर भेजा जाता है जिसमें
1. George Everest Peak
2. Binog Hill और
3. Lal Tibba
शामिल होते हैं, इसके बाद Himalayan Track भी होता है, इस Track में सभी trainees को participate करना compulsory होता है। इस ट्रैक में 18 से 22 trainees के ग्रुप में divide करके भेजा जाता है। यह track लगभग 10 से 12 दिनों तक चलता है उसके बाद 1 हफ्ते का village visit ट्रैक भी होता है। जिसमें trainees के groups को अलग अलग अलग राज्यों के गावों में जाकर वहां की सभी समस्या को अलग अलग पहलुओं को ध्यान में रखकर कर देखना होता है, और उसके समाधान के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम पर भी ध्यान देना होता है। इन सारी data को collect करके trainees एक रिपोर्ट तैयार करते हैं और एकेडमी में प्रस्तुत करते हैं।
इसके बाद सभी IAS ऑफिसर इस एकेडमी में अपनी प्रोफेशनल ट्रेनिंग को continue करते हैं जबकि अन्य सेवाओं के अधिकारी भारतीय विदेश सेवा Indian Foreign Service के अधिकारियों के लिए नई दिल्ली में सुषमा स्वराज इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन सर्विस जैसे संबंधित स्टाफ कॉलेजों में जाते हैं।
भारतीय पुलिस सेवा Indian Police Service के अधिकारियों के लिए हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी
(SVPNPA) और भारतीय वन सेवा Indian Forest Service के अधिकारियों के लिए देहरादून में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, में भेज दिया जाता है।
LBSNAA में IAS ऑफिसर की ट्रेनिंग के बाद उन सभी ऑफिसर को Post Graduation की डिग्री दी जाती है जो (पब्लिक मैनेजमेंट) कोर्स की होती है और यह डिग्री जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से affiliate होती है क्योंकि LBSNAA को JNU की एफिलिएशन मिली हुई है।
इस एकेडमी में अलग अलग तरह के club और societies भी available हैं, जिसमें
1. Adventure sports club
2. Alumni Association
3. Computer Society
4. Film Society
5. Fine Arts Association
6. Hobbies Club
7. House journal society
8. Management Circle
9. Nature lovers club
10. Officers Club
11. Officers Mess
12. Rifle & Archery Club
13. Society for contemporary affairs
14. Society for social service
Officers trainees को सभी club और societies में participate करना जरुरी होता है।
अब हम बात करते हैं LBSNAA की facilities के बारे में
1. Teaching Facilities:
LBSNAA में बहुत ही specious और well-equipped classroom है, इसके चार main buildings है,
Karmshila, Dhrushila, Gyanshila, and Aadhrashila.
2. Hostel: LBSNAA में बहुत अच्छे hostels भी मौजूद है और इन हॉस्टल की building के नाम Ganga, Kaveri, and Narmada है।
3. Library: LBSNAA में लाइब्रेरी की भी सुविधा है और यह लाइब्रेरी को गांधी स्मृति लाइब्रेरी के नाम से जाना जाता है, इस लाइब्रेरी के अंदर 1.5 लाख से भी ज्यादा books, 5000 CD/DVD के साथ 38 newspaper भी available हैं।
ऐसी और भी कई सारी facilities LBSNAA में available है जो trainees को provide की जाति है, जैसे
1. Horse Riding
2. IT Services
3. Dispensary
4. Officer Mess
5. Indira Bhavan Complex - It is a KM away from the training center LBSNAA and consists of extra facilities for classrooms, workshops, and conferences.
तो बताइए lbsnaa से जुड़ी यह सारी बातें आपको कैसी लगी कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आप चाहते हैं की इसी तरह की knowledgeable पोस्ट मैं आपलोगों के लिए बनाता रहूं तो पोस्ट को लाइक करे
अगर आपलोग वीडियो देखना चाहते हैं तो यहां से देख सकते हैं।
धन्यवाद
0 Comments