About Author
I'm Rafid Andaleeb...I'm a youtuber and my channel name is "Technical Andaleeb".This is one of my hobbies. I believe in helping people with my abilities, knowledge & skills. Technical Andaleeb this is the best platform for Technical Education. Here you can read a lot of Technical Post like, (C, java, C++, Python, OS, DBMS, etc). I am doing my best on this platform to help all of you .
Figure: Author
I will keep uploading educational content on this blog, which will benefit you in your education.
About website
Technical Andaleeb में आप लोगों का बहुत बहुत स्वागत है। आप हमारे बारे में जानना चाहते हैं तो यह हमारे लिए काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण बात है। इससे पहले कि आप आगे बढ़े मैं आपको एक बात बताना चाहता हूं कि यह दौर इंटरनेट का है। यह इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी को काफी आसान बना दिया है। हम कह सकते हैं कि अगर एक मिनट के लिए इंटरनेट दुनिया से गायब हो जाए तो यह दुनिया ही रुक जाएगी। मतलब जितने भी काम हैं सब रुक जाएंगे चाहे वो बैंक से रिलेटेड हो, एयरपोर्ट से, रेलवे से, और भी इसी तरह के सारे काम रुक जाएंगे। क्यूंकि यह सारे काम इंटरनेट की मदद से ही होते है। यह सारी दुनिया अब इंटरनेट पर निर्भर हो चुकी है। क्यूंकि इंटरनेट सूचना का समुद्र है जहां पर वेबसाइट नाम कि जहाज सूचनाओं को लाती और लिए जाती है। आप किसी भी विषय पर सूचना हासिल कर सकते हैं बस आपको सोचना, लिखना, और खोजना (Search) करना है। और आपको आपके मुताबिक सूचना मिल जाएगी लेकिन ज्यादातर वेबसाइट अंग्रेजी माध्यम में मौजूद है। और आप लोगों को Technical andaleeb यानी यह वेबसाइट टेक्निकल ज्ञान हिंदी में पर provide करने की पुरी कोशिश कर रहा है । अभी हमारे वेबसाइट पर Operating System, C, C++, Java, Motherboard, आदि जैसे कंटेंट मौजूद हैं।और भी इसी तरह के टेक्निकल एजुकेशन के कंटेंट को मैं इस वेबसाइट पर अपलोड करता रहूंगा जिससे आप लोगों को हिंदी में टेक्निकल ज्ञान फ्री में मिल सके। क्यूंकि हमारे बहुत से ऐसे दोस्त हैं जो कंप्यूटर और तकनीकों से रिलेटेड जानकारी हासिल करना चाहते हैं, या इंटरनेट के माध्यम से मुफ्त घर बैठे सीखना चाहते हैं। लेकिन उनकी अंग्रेजी कमज़ोर होने की वजह से या फिर अंग्रेजी न जानने के कारण परेशान रहते हैं और उन्हें उनके मुताबिक सााधन पढ़ने के लिए इंटरनेट पर नहीं मिल पाते हैं। तो उन्हीं दोस्तों को हम ध्यान में रखते हुए Technical Andaleeb को शुरू किया है, की उन लोगों को भी सही resource मिल सके और वो लोग भी अपना
कैरियर bright कर सके।
Technical Andaleeb
Technical Andaleeb यह एक online tutorial portal(OTP) है। यहां पर आप कहीं भी और कभी भी हिंदी भाषा में टेक्निकल ज्ञान हासिल कर सकते हैं। अभी technical Andaleeb पर हमने computer fundamentals, Motherboard, Operating System, C, C++, java, आदि tutorial आपको आपकी भाषा (हिंदी) में उपलब्ध करवाते हैं। आप कुछ वेब संबंधित तकनीक जैसे HTML, CSS, JAVASCRIPT भी सीख सकते हैं। आने वालों दोनों में हम और भी अलग - अलग विषय की tutorial आपके लिए आपकी अपनी भाषा हिन्दी मे उपलब्ध करवाएंगे, क्यूंकि यही हमारा उद्देश्य है।
Technical Andaleeb से संपर्क करें
हमें उम्मीद है कि आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हमारे उद्देश्य को समझ गए होंगे। अगर आप लोग हमारे बारे में या फिर वेबसाइट के बारे में और जानना चाहते हैं, तो आप हमसे कभी भी संपर्क कर सकते हैं। आप हमसे संपर्क करने के लिए किसी भी माध्यम का उपयोग कर सकते हैं। हमसे संपर्क करने वाले सारे प्लेटफार्म के link नीचे दिए गए हैं, आप अपनी सुविधा के मुताबिक हमसे किसी भी माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
1.आप हमसे ईमेल के द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं!
2. सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क करें लिंक नीचे दिया गया है।
3. आप हमसे contact form के द्वारा भी संपर्क कर सकते हैं!
नोट: Technical knowledge हिंदी में प्राप्त करने के लिए हमारे इस वेबसाइट को अभी bookmark करें और अपने दोस्तों को भी इस वेबसाइट के बारे में जरूर बताएं। और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमारे दोस्त बनें।
Thank you all of you!😊
1 Comments
Awesome 👌
ReplyDelete