Ticker

5/recent/ticker-posts

What is education loan? || Education Loan Kya Hota Hai


*Education Loan क्या होता है ?

दोस्तों आप सभी को पता है की आज के इस दौर में कोई भी चीज आसान नहीं है, और आज तो इतनी ज़्यादा महंगाई बढ़ गई है की शिक्षा (Education) जैसे क्षेत्र में भी इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है। आज - कल व्यावसायिक कोर्सेस (Professional Course) जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, चार्टर्ड एकाउंटेंट, जैसी पढ़ाई के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं, तब जाकर एडमिशन संभव हो पाता है। लेकिन आमलोगों के पास इतना ज्यादा पैसा नहीं होता है जिस वजह से वो अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे यूनिवर्सिटी में पढ़ा नहीं पाते हैं। इन सभी प्रोब्लम्स को देखते हुए कुछ सरकारी और प्राइवेट बैंक लोगों को लोन देती है, और इस लोन के बदले आपसे कंपाउंड इनकम के साथ कुछ ब्याज (intrest) लेती है, इससे बैंक को भी प्रॉफिट हो जाता है और छात्रों को भी फायदा हो जाता है और वह अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन ले पाते हैं।


*Education Loan कितना मिल सकता है?

आमतौर पर एजुकेशन लोन आपको 15 लाख तक बहुत आसानी से मिल सकता है, लेकिन अगर आप किसी दूसरे देश में जाकर पढ़ना चाहते हैं तो कुछ प्राइवेट बैंक आपको 75 लाख तक लोन दे देता है।

लेकिन अगर आप 4 लाख तक का लोन लेते हैं तो आपको किसी भी किस्म की सिक्योरिटी प्रोवाइड करने की जरूरत नहीं होती है, सिर्फ Borrower के तौर पर आपको अपने माता - पिता का नाम देना पड़ता है।


लेकिन अगर आप 4 लाख से 7.5 लाख तक का लोन लेते हैं तो Collateral/Security के तौर पर आपको अपने माता - पिता के नाम के साथ एक तीसरे व्यक्ति का भी नाम देना पड़ता है की अगर आप और आपके माता - पिता इस लोन को नहीं चुका पाएंगे तो वह तीसरा Guarantor उस लोन को चुकाने की जिम्मेदारी लेगा।


और अगर आपकी इच्छा 7.5 लाख से ज़्यादा लोन लेने की है तो आपको Borrower के तौर पर अपने माता - पिता के नाम के साथ एक Tangible Collateral Security (FD,  Property, Life Insurance, Land etc.) के तौर पर आपको इन चीजों की डॉक्यूमेंट्स बैंक को देनी होगी। 


*Education Loan किसको मिलता है?

एजुकेशन लोन उसी व्यक्ति को मिलता है जिसका एडमिशन पहले से किसी कॉलेज में हुआ हो, अगर आपका एडमिशन किसी कॉलेज में नहीं हुआ है तो आपको एजुकेशन लोन कभी नहीं मिला सकता है।


*Education Loan के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है?

1. Application form with passport size photograph


2. Id Proof: Driver License/ Passport / Voter Card


3. Address Proof: Utility Bill / Adhar Card / Rent Agreement


4. Income Documents (Guardian / Parents)

 * 3 Months salary slip

 * 6 Months bank statement of salary account.


* क्या Education Loan मेरे अकाउंट में आएगा?

नहीं, एजुकेशन लोन का एक भी पैसा आपके अकाउंट में नहीं आएगा, बैंक आपके यूनिवर्सिटी की फीस और आपकी पढ़ाई से रिलेटेड सारे खर्चे को खुदसे पेमेंट करेगा इसमें आपके खर्चे होंगे अगर आपको लैपटॉप, बुक्स, कोई उपकरण (Equipments) की जरूरत होगी वो सब खर्चे बैंक पूरा करेगी।



दोस्तों मुझे लगता है की एजुकेशन लोन से रिलेटेड जितनी जानकारी आपको चाहिए थी वो मैं आपको बता चुका हूं, और अगर आपको लगता है की कुछ जानकारी अभी भी छूट गई है तो आप कॉमेंट करके मुझे बता सकते हैं। 


Thank you all of you!





Post a Comment

1 Comments

  1. Thank you for sharing your knowledge, it is really helpful to others similarly Leapcoderz is one of the best centers for STEM, Coding, Robotics and Game designing in Princeton New Jersey Both their Online and In-person classes are easy to understand and full of fun. They offer courses from beginners to advance level for ages 4–14 years. Coding and Robotics For Kids Near me in Princeton NJ

    ReplyDelete

Garoul Alinagar