*Facebook में डार्क मोड को कैसे enable करें।
Step1: Facebook में डार्क मोड को enable करने के लिए हमें सबसे पहले फेसबुक एप्लिकेशन को ओपन करना होगा।
Step2: उसके बाद right corner पर तीन डॉट के ऑप्शंस पर क्लिक करें।
Step3: तब हमारे सामने कुछ इस तरह का यूजर इंटरफेस दिखने लगेगा तब इस लिस्ट को ड्रॉप डाउन करेंगे, और setting और privacy के ऑप्शंस पर एक बार क्लिक करेंगे।
Step4: फिर हमारे सामने एक मेनू open होगा इसमें हमें एक डार्क मोड का ऑप्शन दिखेगा हमें उस ऑप्शन पर एक बार क्लिक करना होगा।
Step5: क्लिक करने के बाद हमारे पास दो ऑप्शन आएंगे On , Of तब हमें इस ऑप्शन में से on को सिलेक्ट कर लेना है। सिलेक्ट करते ही आपके फ़ेसबुक एप्लिकेशन में डार्क मोड ऑप्शन enable हो जाएगा।
0 Comments