Ticker

5/recent/ticker-posts

What is C++ ? || C++ क्या होता है(हिंदी में) || C++ tutorial

Hello दोस्तों, आज के इस tutorial में हम बात करेंगे C++tutorial के बारे में, जी हां दोस्तों इस session में हम C++ को learn करेंगे। दोस्तों हम जब भी सोकर उठते है हमरा ध्यान सीधे हमरे फोन की तरफ जाता है क्यूंकि यह फोन हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। लेकिन आप लोगों ने कभी यह सोच है कि यह कैसे संभव हो पाया है जो इतने सारे काम अपने फोन को मदद से कैसे कर लेट हैं। जी हां दोस्तो यह संभव हो पाया है C++ लैंग्वेज की मदद से इसलिए इस लैंग्वेज के बारे में मैं आपको पुरी जानकारी देने जा रहा हूं।


C++ tutorial की वीडियो देखने के लिए वीडियो के option पर क्लिक करें


*C++ क्या होता है ? 

C++ एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे Bjanrne stroustrup ने AT & T BELL laboratories में 1978 में बनाना शुरू किया था, और 1979 तक इसके पहले version को लॉन्च भी कर दिया था। C को ही modify करके C++ ko बनाया गया है। शरुआत में यह C का ही extended version था लेकिन 
C++ में classes का कॉन्सेप्ट के साथ साथ और भी बहुत सारे कॉन्सेप्ट को शामिल किए गए। और यह सब कॉन्सेप्ट मिलकर 1983 में एक नई लैंग्वेज के तौर पर उभर कर बाहर आया जिसे हम आज क++ के नाम से जानते हैं। 

*C++ के महत्वपूर्ण facts:

1. दुनिया की सबसे पहली Object oriented लैंग्वेज simula है और C++ भी इसी से inspired है।

2. Java लैंग्वेज की कोडिंग भी C++ में ही कि गई है।

3. दुनिया की कई सारी major ऑपरेटिंग सिस्टम भी C++ में ही बनी है।

*C++ की महत्वपूर्ण फीचर्स?

1. Object oriented
2. Middle level language
3. Procedural language
4. Simple
5. Represented by C

इसी के साथ आज हम C++ tutorial को खत्म करते हैं और भी जानकारी C++ tutorial की अगले पोस्ट में जानेंगे।

Thank you all of you!😊



Post a Comment

0 Comments

Garoul Alinagar