Objective:
*What is Computer?
*Parts of Computer?
*Types of Computer?
*कंप्यूटर क्या होता है ?
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जैसे TV, Video game, और मोबाईल फोन की तरह जिसका इस्तेमाल बहुत जगह पर किया जाता है, हॉस्पिटल, बैंक, होटल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट आदि। यह Electric power पर काम करता है कंप्यूटर हमें मानसिक कार्य करने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल हम Entertainment और fun के लिए भी करते है जैसे video game, Watching Movies आदि। कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति Computation से हुई है जिसका अर्थ होता है नंबर का कैलकुलेशन करना और word को evalute और manipulate करके रिजल्ट्स की find करना।
इसके चार main parts होते हैं
1. Monitor
2. Keyboard
3. Mouse
4. CPU
#Monitor:
मॉनिटर एक Output device है इसके ऊपर हम अलग - अलग तरह के इंफॉर्मेशन को देख सकते हैं। यह दिखने में बिल्कुल एक TV के स्क्रीन की तरह होता है। यह Black &White और Color दोनों तरह का हो सकता है। उदाहरण के लिए बात करें तो हमारे मोबाइल फोन का स्क्रीन भी एक मॉनिटर है क्यूंकि हम इसपर भी अलग अलग तरह के इंफॉर्मेशन को देख पाते हैं।जैसा कि picture में दिखाया गया है।
#Keyboard:
यह एक Input device है इसका इस्तेमाल आमतौर पर इनपुट दताबलने के लिए किया जाता है। इसके द्वारा हम letter की फॉर्म में हम अपनी बात कंप्यूटर तक पहुंचाते हैं। Keyboard दिखने में बिल्कुल Minitypewriter की तरह होता है लेकिन फर्क सिर्फ इतना होता है कि कंप्यूटर के keyboard में buttons या keys होते हैं। जो कि कंप्यूटर में खास मकसद से के लिए इस्तेमाल किया जाता है, कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के keys होते हैं।
1. Function Keys
2. ESC Keys
3. Page Control keys
4. Numeric Keys
5. Cursor Keys etc...
#Mouse:
यह कंप्यूटर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जो कि एक Input device है। इसकी मदद से कंप्यूटर स्क्रीन पर मौजूद items को select किया जाता है और कंप्यूटर को operate करने में भी यह मदद करता है।
#CPU:
CPU का पूरा नाम Central Processing Unit होता है। यह कंप्यूटर में दिल की तरह काम करता है कंप्यूटर के बाकी सभी हिस्से इसके साथ जुड़कर काम करते हैं। यह विभिन्न प्रकार के काम को अंजाम देता है उदाहरण के लिए
1. इनपुट डाटा कीबोर्ड और माउस कि मदद से लेता है।
2. CPU इस इनपुट डाटा को प्रोसेस करके एक महफूज जगह यानी RAM में स्टोर कर देता है।
3. CPU जरूरत के मुताबिक आउटपुट को स्क्रीन पर दिखता है।
*Characteristics of a computer
1. कंप्यूटर बिना थके लंबे समय तक काम कर सकता है।
Computr can work for long hours without tiring.
2. कंप्यूटर तेज़ काम करता है और नंबर के sums को एक सेकंड में सॉल्व कर सकता है।
Computer works fast & can solve a number of sums in second.
3. कंप्यूटर दिए गए कमांड्स पर काम करता है, अगर दिया गया कमांड्स सही है तो यह कभी mistake नहीं करेगा।
Computer works on given commands,. If your commands are correct it will not make any mistakes.
*Types of Computer?
कंप्यूटर विभिन्न size और types में available है कंप्यूटर के पॉपुलर types नीचे दिए गए हैं।
1. Desktop computer
2. Laptop computer
3. Palmtop computer
4. Tablet PC
PC stand for : Personal Computer
Thank you all of you!😊
0 Comments